श्रीगंगानगर के सागर छाबड़ा बने सुपर चैम्पियन
श्रीगंगानगर के सागर छाबड़ा बने सुपर चैम्पियन
29 नवम्बर2021 श्रीगंगानगर
पंजाब स्टेट लेवल कम्पीटिशन में अबेकस में यहां के सागर छाबड़ा सुपर चैम्पियन रहे हैं। सेक्रेड हर्ट स्कूल की कक्षा 6 के इस प्रतिभावान बालक ने ग्रेजुएशन अवार्ड भी हासिल किया है। श्री गुरुनानक फ्लेक्स वाले रविन्द्र छाबड़ा-पूनम छाबड़ा के सुपुत्र और अबेकस में दीपक बलाना के शिष्य सागर बहुत मेधावी हैं और पहले भी अनेक पुरस्कार जीत चुके हैं।