पंचायती राज आम चुनाव 2021 ईवीएम का किया द्वितीय रैण्डेमाइजेशन जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा के लिए बूथवार ईवीएम आवंटित

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, श्रीगंगानगर
पंचायती राज आम चुनाव 2021
ईवीएम का किया द्वितीय रैण्डेमाइजेशन
जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा के लिए बूथवार ईवीएम आवंटित
श्रीगंगानगर, 5 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज आम चुनाव 2021 के दौरान जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए रविवार को कलैक्ट्रेट सभाहॉल में ईवीएम का द्वितीय रेण्डेमाइजेशन किया गया। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव वाले क्षेत्रों के लिए मतदान केन्द्र के अनुसार ईवीएम आवंटित की गई। ईवीएम का आवंटन निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर से ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा आरओ, एआरओ व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक किया गया।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गंगानगर जिले में पंचायत समिति सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ, रायसिंहनगर, अनूपगढ, पदमपुर, विजयनगर तथा घडसाना क्षेत्र में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव वाले क्षेत्रों के लिए ईवीएम बूथवार आवंटित की गई तथा नियमानुसार ईवीएम आरक्षित रखी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के ऑनलाईन सॉफ्टवेयर से रेण्डेमाइजेशन किया गया, जो सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। ईवीएम आवंटन के साथ ही चुनाव अधिकारियों द्वारा ईवीएम कमिशनिंग का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह पंवार, एडीएम सतर्कता श्रीमती कमला अलारीया, आईएनसी से भीमराज डाबी, सीपीआईएम से रिछपाल सिंह सहित विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के आरओ, एआरओ, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *