मेदांता के डॉ आसेरी ने सीटीओ ग्रसित तीन मरीजों की जटिल ऑपरेशन कर जान बचाई

मेदांता के डॉ आसेरी ने सीटीओ ग्रसित तीन मरीजों की जटिल ऑपरेशन कर जान बचाई
स्थानीय नाथावाला स्थित एसएन मेदांता सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश आसेरी ने हाल ही में 3 मरीजों जोकि सीटीओ (क्रॉनिक टोटल अकलुजन) से ग्रसित थे का जटिल ऑपरेशन कर जान बचाई

डॉ आसेरी ने बताया कि सीटीओ के अंतर्गत हृदय की धमनियों में काफी समय से बंद होने के कारण व कैल्शियम जम जाने के कारण वह टाइट हो जाती हैं और इसमें स्टंट डालना बहुत ही मुस्किल एवं जोखिम भरा होता है और ऐसी स्थिति में मरीज का बाईपास करने के अलावा कोई रास्ता नहीं रह जाता। लेकिन डॉ आसेरी द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया इस तकनीक में विशेष वायर व कैथेटर द्वारा धमनियों को बारीकी से खोला जाता है व उनमें स्टंट डालकर मरीजों की जान बचाई जाती है यह ऑपरेशन अपने आप में काफी जटिल ऑपरेशन है संभाग में इस तरह के ऑपरेशन ना के बराबर की जाते हैं श्रीगंगानगर क्षेत्र में इस तरीके का ऑपरेशन सिर्फ मेदांता हॉस्पिटल श्रीगंगानगर में किया जाते हैं

यह श्रीगंगानगर के लिए बड़े गौरव की बात है कि अब इस तरह के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मेदांता श्री गंगानगर में उपलब्ध है कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राकेश आसेरी यहाँ से पूर्व डीएमसी लुधियाना में 3 वर्ष EHCC जयपुर में 1 वर्ष अपनी सेवाएं दे चुके हैं

ज्ञात रहे इससे पूर्व इस तरीके की सुविधाएं केवल मेट्रो सिटीज में ही उपलब्ध थी परंतु अब यह सुविधाएं श्रीगंगानगर में मेदांता हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है जिसके लिए अब मरीजों को मेट्रो सिटी या किसी अन्य जगह पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। और यहां इलाज का खर्च भी दिल्ली और जयपुर की तुलना में लगभग 3 गुना कम आता है

मेदांता हॉस्पिटल श्रीगंगानगर सदैव की तरह अपने कुशल नेतृत्व एवं तकनीकों के लिए जाना जाता है मेदांता कार्डियोलाजी रोग विभाग में अब सभी प्रकार के समान्य एवं कोम्पलेक्स रोगों का इलाज हो रहा हैं

ज्ञात रहे मेदांता श्रीगंगानगर ही नहीं निकटवर्ती हरियाणा व पंजाब के लिए मरीजों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है मेदांता में मालवा तक के मरीज ठीक होकर जा रहे हैं।