टांटिया यूनिवर्सिटी में प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों को किया प्रेरित
टांटिया यूनिवर्सिटी में प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों को किया प्रेरित
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी के श्रीगंगानगर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेशोत्सव ‘अभिनंदनÓ में विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य के लिए प्रेरित किया गया। यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेंद्र गोदारा, उप प्राचार्य डॉ. रेखा सोनी, डॉ. रितुबाला ने प्रारम्भ में मां सरस्वती की प्रतिमा के सक्षम दीप प्रज्वलित किया।
एम.एड., बी.एड., बी.एस.टी.सी., बी.एस.सी.बी.एड. एवं बी.ए. बी.एड. सत्र 2021 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए रखे गए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से वाहवाही बटोरी, प्रकाश कुमावत मिस्टर फ्रेशर एवं हेम पुष्पा मिस फ्रेशर चुनी गई। महाविद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थियों आदि की इसमें सहभागिता रही।