हृदय रोगियों के लिए राहत का केंद्र बना जन सेवा हॉस्पिटल
हृदय रोगियों के लिए राहत का केंद्र बना जन सेवा हॉस्पिटल
एंजियोग्राफी सिर्फ 4000 रुपए, एंजियोप्लास्टी 75000 में
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस.एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल)हृदय रोगियों के लिए राहत का केंद्र बन गया है। अति प्रशिक्षित एवं अनुभवी डॉक्टर्स की सेवाओं वाला यह हॉस्पिटल अत्याधुनिक विश्वस्तरीय उपकरणों से सुसज्जित है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत हृदय से संबंधित सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध है, बाइपास सर्जरी, स्टंट डालना आदि कार्य भी किया जा रहा है। आरजीएचएस में ओपीडी एवं आईपीडी, जांचें आदि नियमानुसार नि:शुल्क उपलब्ध है। ईएसआइसी के लाभार्थियों के लिए भी कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि हृदय रोग विभाग में कैश में इलाज करवाने पर सबसे सस्ते में टीएमटी 500 रुपए, इकोकार्डियोग्राफी 500 रुपए, एंजियोग्राफी 4000 रुपए, एंजियोप्लास्टी 75000 रुपए में की जा रही है। लेबोरट्री जांच रियायती दरोंं पर उपलब्ध है, दवाइयों पर भी छूट दी जा रही है।
हॉस्पिटल जननी सुरक्षा योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं, विद्युतकर्मियों, रीकोकर्मियों, पेंशनर्स, प्रमुख बीमा कम्पनियों के बीमा प्रकरणों के लिए भी अधिकृत है और बड़ी संख्या में पात्र लोग लाभ उठा रहे हैं। सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का परामर्श शुल्क सिर्फ 10 रुपए है, वार्ड में भर्ती का प्रतिदिन का चार्ज केवल 20 रुपए है। लागत मूल्य पर, बिलकुल कम शुल्क में आईसीयू सुविधा उपलब्ध है। मॉडयूलर ऑपे्रशन थियेटर, प्राइवेट रूम, कॉटेज वार्ड, साफ-सुथरे सुविधाओं से युक्त वार्ड हैं। हॉस्पिटल में कैंटीन, कैफेटेरिया, मैस की सुविधा है। नि:शुल्क बिस्तर-कम्बल केंद्र भी चल रहा है।