वरिष्ठ काग्रेसी नेता अशोक चांडक व प्रधान सुरेन्द्र पाल सिंह का अभूतपूर्व स्वागत पंचायत समिति और जिला परिषद के माध्यम से होगा पंचायतो का विकास- चांडक

वरिष्ठ काग्रेसी नेता अशोक चांडक व प्रधान सुरेन्द्र पाल सिंह का अभूतपूर्व स्वागत
पंचायत समिति और जिला परिषद के माध्यम से होगा पंचायतो का विकास- चांडक
5 जनवरी श्रीगंगानगर।  पंचायत समिति श्रीगंगानगर के नवनिवार्चित प्रधान कागं्रेस नेता सुरेन्द्र पाल सिंह बराड, विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशि रहे अशोक चांडक का पंचायत समिति श्रीगंगानगर की विभिन्न पंचायतो में पार्टी प्रत्याशियो, सरपंचो, पूर्व सरपंचो, जनप्रतिनिधियो व काग्रेस जन ने अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर लम्बे समय बाद श्रीगगानगर पचायत समिति के प्रधान पद पर काग्रेस पार्टी के नेता की जीत को जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किये। जिसमें लट्ठावाली, 23 एमएल, 25 एमएल, बाजीगर कॉलोनी, बाणियावाली ढींगावाली जाटान, ढींगावाली सिखान व धालेवाला की जनसभाओ को सबांधित करते हुये कांगेस नेता अशोक चांडक ने कहा की जिले में जन जन को वोट कागें्रस पार्टी को मिला जिससे जिले का जिला प्रमुख और 8 पंचायत समितियो में पार्टी के प्रधान बनाकर आपने जो राज्य की लोकप्रिय सरकार के साथ कडी से कडी जोडने का जो कार्य किय है उससे अब पंचायतो के रूके हुये सभी कार्य तत्काल प्रभाव से पूरे हो सकेगें। चांडक ने कहा की नरेगा, आंगनबाडी, टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवायें, ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में स्कूलो का क्रमानयन शिक्षा के साथ साथ युवाओं का खेल के प्रति रूझान बढाना पात्र परिवारो को गांव में ही राशन उपलब्ध करवाना खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारो को खाद्य सुरक्षा से जोडना, पेंशन से वचिंत पात्र लोगो को समाज कल्याण की योजनाओ से जोडना जेसे अनेको बहुउद्देशीय योजनाओ का लाभ पात्र लोगो तक पहुचाने का काम करेगें।
नवनिर्वाचित प्रधान सरेन्द्र पाल सिंह बराड ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा की पंचायतो की विभिन्न जन समस्याओ का सामना चुनाव लडने के दोरान हुआ। व उन्हे समझा। अब आपने अपना अमूल्य मत देकर काग्रेस प्रधान चुना है। उन सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करना हमारा परम कर्तव्य है प्रधान बनने के बाद जयपुर में हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी हुई प्रथम मुलाकात में हमने नरेगाकर्मीयो की समय टास्क के अनुसार और कार्यदिवस पूरे करने हेतु इन कर्मीयों से सरकार के तरफ से विभिन्न विभागों द्वारा करवाये जाने वाले कार्यो में समल्लित कर पूर्ण करने की मांग रखी । जिससे राज्य सरकार द्वारा अतिशीघ्र अमल में लाई जायेगी। प्रधान सुरन्द्र पाल सिंह जी ने कहा की क्षेत्र के किसानो, ग्रामीण युवाओं, महिलाओं को पंचायती राज की हर योजना से लाभान्वित करते हुये काग्रेस पार्टी के पंचायती राज मजबूत करने के लक्ष्य को साकार किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्याम लाल शेखावाटी, कांग्रेस आई टी सेल के प्रदेश सदस्य सोहन लाल नायक जिला एसी सी कागें्रस के अध्यक्ष राजेश नागर, डायरेक्टर मंजू देवी नायक ने भी विचार व्यक्त किये।संत श्री रामरूपदास जी व बाबा कमलदीप सिंह बेदी ने सभी को अर्शीवाद दिया।
इस अवसर पर, लट्ठावाली सरपंच तरसेम सिंह, सरपंच प्रगट सिंह गिल, सरपंच राकेश कुमार, पूर्व सरपंच नरेश गढवाल, दानीराम वाला से सरपंच प्रतिनिधि सरमजीत सिंह, बलराज सिंह बराड, प्रभुदयाल गेंरा, जरनैल सिंह, अशोक ढाका, सुनील सहारण, रमेश सोनी, रायिंसह कासनियां बलराज जी इन्द्राज चाहर, राजेन्द्र सिंह चहल दीप सिंह, रवि नायक, अग्रेज सिंह , टहल सिंह बाजीगर, रामनिवास ढागला रामकुमार नायक , रणदीप राणा,  राजेन्द्र सहारण, नाजम सिंह बराड, हरपाल सिंह मान, देवेन्द्र सिंह मान , दलजीत सिंह, कपिल कासनिया, सरदूल सिंह चहल, गुरजीत सिंह धालीवाल, मदन बावरी उपसरपंच यशपाल गो्रवर , सेवा सिंह, भूपेन्द्र सिंह मेहता, गुरूप्रताप टंडन, आदि ने कार्यक्रम में फूल माला भेंटकर सभी कांग्रेसी नेताओ का उत्साह के साथ स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *