एस. एस. आदर्श स्कूल पदमपुर में वैक्सीनेशन
एस. एस. आदर्श स्कूल पदमपुर में वैक्सीनेशन
पदमपुर – एस. एस. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पदमपुर में आज 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया. वैक्सीनेशन के अंतगर्त विद्यालय के 190 विद्यार्थियों को वैक्सीनेट किया गया. जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का पहले ऑनलाइन पंजीकरण किया गया उसके बाद बच्चों को वैक्सीनेट किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश कलिया ने बताया की 15 से 18 आयुवर्ग में कुल 850 बच्चों को विद्यालय में वैक्सीनेट किया जायेगा जिसमें से आज 190 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया.
वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी रहेगा जब तक की सभी बच्चों को वैक्सीनेट नही कर दिया जाये. विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कलिया ने बताया की विद्यार्थियों के निरंतर अध्ययन हेतु कोरोना वैक्सीन का होना अनिवार्य है. राजकीय चिकित्सालय पदमपुर की पैरामेडिकल टीम डॉ. विरेंद्र सिंह चिकित्सा अधिकारी, हीरा सिंह, मोहित बिश्नोई, परमजीत कौर, नीलम रानी, बेयंत कौर, विमला देवी, हरीश कुमार के द्वारा प्रात: 10:00 बजे से 3:00 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य किया गया.