सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, श्रीगंगानगर सांसद ने बनवाली गुड्स शेड सहित रेल कार्याे की प्रगति की ली जानकारी
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, श्रीगंगानगर
सांसद ने बनवाली गुड्स शेड सहित रेल कार्याे की प्रगति की ली जानकारी
श्रीगंगानगर, 10 जनवरी। पूर्व केंद्रीयमंत्री व सांसद श्री निहालचंद ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बीकानेर से श्रीगंगानगर पहुंचे मण्डल रेल अभियंता श्री मनीष पदमावत व सहायक अभियंता श्री चंद पूनिया ने सांसद को बताया कि बनवाली में रेल गुड्स निर्माण के मामले में कार्य प्रगति पर हैं व इसके लिये ज़मीन अधिग्रहण की कार्रवाई का कार्य चल रहा हैं। मौके पर मौजूद जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि पहले इसकी प्रक्रिया बड़ी धीमी थी, लेकिन भारत सरकार द्वारा इसे विशेष रेल परियोजना में शामिल करने के बाद रेलवे के अधिकारियों के पास अधिग्रहण का कार्य आ जाने से काम ने रफ़्तार पकड़ी हैं। पूर्व जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते व वर्तमान ज़िला कलेक्टर श्री ज़ाकिर हुसैन ने इसमें बहुत रुचि दिखाई हैं। इसी का परिणाम हैं कि हम इसमें आगे बढ़े हैं।
सांसद श्री निहालचंद ने हनुमानगढ़ स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज निर्माण के मामले में पूछा तो मण्डल अभियंता ने बताया कि इसके लिये रेलवे के पास पैसा आ चुका हैं व जल्द ही इसके टेंडर निकाले जायेंगे तथा पीलीबंगा स्टेशन के विकास के लिये लगभग 6 करोड़ रूपये खर्च किये जाने का प्रावधान हैं। इसी प्रकार गजसिंहपुर व अन्य स्टेशन के निर्माण कार्याे का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं।