डॉ. बिन्द्रा जन सेवा हॉस्पिटल के नए एमएस
डॉ. बिन्द्रा जन सेवा हॉस्पिटल के नए एमएस
श्रीगंगानगर। डॉ. (कर्नल) एच. एस. बिन्द्रा हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) के नए मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट (एमएस) होंगे, उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि भारतीय सेना में सराहनीय सेवाएं दे चुके डॉ. (कर्नल) बिन्द्रा कॉर्डियक सर्जन हैं, उन्हें विभिन्न जगह प्रशासन का भी लम्बा अनुभव प्राप्त है। भोपाल में अध्ययन के दौरान वे स्वर्णपदक विजेता रह चुके हैं, अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी उन्हें नवाजा जा चुका है।