घटिया सड़क निर्माण की जांच के आदेश पार्षदों के शिकायत पर सभापति ने लिया संज्ञान

घटिया सड़क निर्माण की जांच के आदेश
पार्षदों के शिकायत पर सभापति ने लिया संज्ञान
श्रीगंगानगर। शहर में नगर परिषद द्वारा हाल ही करवाए गए सड़कों के निर्माण कार्य एक ही बारिश में बिखर जाने को गंभीरता से लेते हुए सभापति श्रीमती करुणा चांडक द्वारा निर्माण कार्य की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा अधिशासी अभियंता को जांच के आदेश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पार्षदों द्वारा आज सभापति श्रीमती चांडक को एक ज्ञापन सौंपकर हाल ही में नगर परिषद द्वारा बनवाई गई सड़कों के गत दिवस की बारिश में क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की गई। इस पर सभापति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर केदार चौक रोड, कब्रिस्तान रोड तथा रविदास मार्ग से गुरु नानक बस्ती तक नगर परिषद द्वारा बनवाई गई सड़कों का निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि इन सड़कों का निर्माण कार्य निहायत ही घटिया स्तर का किया गया था, जो एक ही बारिश से बिखर गई। इस अमाणक निर्माण कार्य को गंभीरता से लेते हुए सभापति श्रीमती चांडक ने तत्काल आयुक्त सचिन यादव को एक पत्र जारी कर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करने वाली ठेकेदार फर्म, निर्माण कार्य की जांच नहीं करने वाले तकनीकी अधिकारियों और बिना किसी जांच-पड़ताल के बिल पास कर ठेकेदार फर्म को भुगतान तथा नगर परिषद के राजस्व को हानि पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश दिए गए। सभापति श्रीमती चांडक के इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त सचिन यादव द्वारा नगर परिषद की निर्माण शाखा के अधिशासी अभियंता को तीनों सड़कों के निर्माण कार्य की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *