सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने किया पोस्टर जारी जे. आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की मुहिम जारी निदेशक बुनकर, अतिरिक्त निदेशक पहाडिय़ा ने भी भरे संकल्प पत्र
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने किया पोस्टर जारी
जे. आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की मुहिम जारी
निदेशक बुनकर, अतिरिक्त निदेशक पहाडिय़ा ने भी भरे संकल्प पत्र
श्रीगंगानगर। जे. आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की नशा मुक्ति संबंधी मुहिम जारी है। इसके अंतर्गत एक पोस्टर को गत दिवस जयपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने जारी किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही नशा मुक्त समाज की परिकल्पना साकार होगी। विशेष रूप से तैयार करवाए गए कटआउट के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई और इसे अनूठा प्रयास बताया। केंद्र के साइकोलॉजिस्ट-काउंसलर डॉ. मनीष अरोड़ा एवं आईईसी को-ऑर्डिनेटर राजकुमार जैन ने उन्हें केंद्र की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। विभाग के निदेशक ओ. पी. बुनकर (आईएएस) एवं अतिरिक्त निदेशक सुवालाल पहाडिय़ा ने भी जे. आर. टांटिया नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के नशा मुक्ति संबंधी संकल्प पत्र भरे और कटआउट के साथ फोटो खिंचवाए।
केंद्र के चेयरमैन तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. विकास सचदेवा ने बताया कि नशा मुक्ति संबंधी मुहिम के माध्यम से पूरे क्षेत्र में अलख जगाई जा रही है। नशा मुक्ति संकल्प पत्र का अभियान चलाया जा रहा है। समय-समय पर गोष्ठियों आदि का आयोजन भी किया जा रहा है।
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, हनुमानगढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, उड़ीसा के परिवहन आयुक्त अरूण बोथरा, दिल्ली की आयकर आयुक्त डॉ. ममता कोचर, उद्यान विभाग की सहायक निदेशक प्रीति गर्ग, पंजाब के सहकारी बैंक के चेयरमैन डॉ. हरचंद सहित काफी विशिष्ट जन संकल्प पत्र भरकर अभियान को प्रोत्साहित कर चुके हैं।