जन सेवा हॉस्पिटल में चिकित्सकों की क्लिनिकोपैथोलोजिकल मीट
जन सेवा हॉस्पिटल में चिकित्सकों की क्लिनिकोपैथोलोजिकल मीट
17 दिन के शिशु की जटिल स्थिति और सफल उपचार पर हुई चर्चा
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल)में गुरुवार को चिकित्सकों की क्लिनिकोपैथोलोजिकल मीट हुई। विशिष्ट तरह के मामलों में उपयोगी इस मीट में कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश के. मोहता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एम. एस. बिन्द्रा आदि ने भाग लिया और खुली चर्चा में शामिल होकर अपने अनुभव सांझा किए। ऐसी मीट माह में दो बार हुआ करेगी, इनमें अलग-अलग रोगों पर चर्चा होगी।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इन्द्रदीप सिंह कोचर ने अपनी प्रस्तुति में 17 दिन के के एक गम्भीर शिशु की जटिल स्थिति तथा उसके सफल ऑप्रेशन के बारे में बताया। उन्होंने जानकारी दी कि इस शिशु के श्वांस लेने में काफी तकलीफ थी, गले में झिल्ली थी, इसको मशीन पर रखकर भी उपचार किया गया और सफल ऑपे्रशन से रोग का निदान किया गया।