टांटिया यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद कॉलेज के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 189 रोगी लाभान्वित
टांटिया यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद कॉलेज के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 189 रोगी लाभान्वित
उपलब्ध औषधियों का नि:शुल्क वितरण, शुगर की जांच भी की गई
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी के श्रीगंगानगर कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस एंड हॉस्पिटल की तरफ से विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रखा गया। कॉलेज परिसर में लगाए गए इस शिविर में 189 रोगी लाभान्वित हुए। उपलब्ध औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया गया साथ ही शुगर की जांच भी नि:शुल्क की गई। शिविर में डॉ. अजय वर्मा, डॉ. निशान्त, डॉ. प्रेम वर्मा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. अचलराम ने सेवाएं दीं। आयुर्वेद संकाय के डीन डॉ. अजय शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर में जोड़ों के दर्द, नजला, दमा, एलर्जी, माइग्रेन, पेट व लीवर के रोग, चर्म रोग, बालों का गिरना, सफेद होना, महिलाओं में अनियमित महावारी, बच्चेदानी की गांठ, पाइल्स फिशर, फिस्टूला आदि का नि:शुल्क परामर्श दिया गया। आयुर्वेद कॉलेज के एसजी हर्बल्स का केसर युक्त च्यवनप्राश रियायती दर पर उपलब्ध करवाया गया।