टांटिया यूनिवर्सिटी के नर्सिंग संकाय की नैशनल वेबिनार में विशेषज्ञों ने दी उपयोगी जानकारी कहा, कैंसर संबंधी जागरुकता और स्वस्थ जीवन शैली आवश्यक
टांटिया यूनिवर्सिटी के नर्सिंग संकाय की नैशनल वेबिनार में विशेषज्ञों ने दी उपयोगी जानकारी
कहा, कैंसर संबंधी जागरुकता और स्वस्थ जीवन शैली आवश्यक
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी के नर्सिंग संकाय की कैंसर संबंधी जागरुकता और स्वस्थ जीवन शैली विषयक नैशनल वेबिनार में विशेषज्ञों ने उपयोगी जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना, नर्सिंग संकाय के डीन डॉ. अशोक यादव, डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) के वरिष्ठ कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश के. मोहता, श्रीमती अर्चिता वर्मा आदि ने सहभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया।
वेबिनार में कैंसर की भयावहता को जिक्र करते हुए बताया कि इससे बचाव के लिए सजगता बहुत जरूरी है। कैंसर के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा गया कि सभी को अपनी जीवन शैली को स्वस्थ रखना चाहिए। जान है तो जहान का जिक्र करते हुए कहा गया कि स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। वेबिनार के दौरान लॉ कॉलेज सभागार में विद्यार्थी मौजूद रहे और ज्ञानार्जन किया।