जन सेवा हॉस्पिटल में मेगा मेडिकल कैम्प 15 से 28 तक कैम्प के दौरान उपचार में मिलेगी बड़ी छूट

जन सेवा हॉस्पिटल में मेगा मेडिकल कैम्प 15 से 28 तक
कैम्प के दौरान उपचार में मिलेगी बड़ी छूट
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में 15 से 28 फरवरी तक मेगा मेडिकल कैम्प आयोजित होगा। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग, न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, लीवर, पेट व आंत रोग, चर्म रोग, स्त्री व प्रसूति रोग, जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग, कान, नाक व गला रोग एवं नवजात शिशु रोग विभाग के भर्ती मरीजों के लिए हर तरह के पैकेज पर सर्जरी और ऑप्रेशन में 20 प्रतिशत की छूट रहेगी। ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी दवाइयों एवं जांचों में 20 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।
मेगा मेडिकल कैम्प में नॉर्मल डिलीवरी का चार्ज सिर्फ 3000 रुपए तथा सिजेरियन डिलीवरी का चार्ज केवल 9000 रुपए रहेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस एवं ईएसआइसी के लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है। भर्ती मरीजों को नि:शुल्क भोजन की सेवा पहले से जारी है।
प्रशिक्षित एवं अनुभवी डॉक्टर्स, समर्पित व सेवाभावी नर्सिंग स्टाफ  वाले जन सेवा हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑप्रेशन थियेटर, प्राइवेट रूम्स, कॉटेज वार्ड, कैंटीन, मैस, कैफेटेरिया, ब्लड बैंक तथा रियायती दर पर एम्बुलैंस आदि की व्यवस्था है। यहां नवजात बच्चों के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित विश्वस्तरीय गहन उपचार केंद्र भी है। क्षेत्र का सबसे बड़ा एवं आधुनिक सुविधाओं वाला आइसीयू कॉम्प्लैक्स है, क्रिटिकल केस एवं गंभीर मामलों में रियायती दरों पर चिकित्सा सेवाएं एवं न्यूरो आइसीयू के अलावा सातों दिन चौबीस घंटे इमरजेंसी व ट्रोमा विभाग में हर समय न्यूरो, आर्थो एवं प्लास्टिक सर्जन जैसे विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *