जिला पुलिस श्रीगंगानगर व मेदांता एसएन अस्पताल का शिविर आज

जिला पुलिस श्रीगंगानगर व मेदांता एसएन अस्पताल का शिविर आज
आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने बताया कि जिला पुलिस श्रीगंगानगर व मेदांता एसएन अस्पताल द्वारा दिनांक 12.02.2022 को प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक पुलिस लाईन श्रीगंगानगर मे स्पर्श मल्टीस्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके पोस्टर का आज विमोचन किया गया जिसमे सहीराम बिश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व विकास सिहाग डारेक्टर मेदांता एसएन अस्पताल श्रीगंगानगर
उपस्थित रहे उक्त शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, पेट आंत लीवर विशेषज्ञ, न्योरोसर्जन विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ नाक कान गला विशेषज्ञ, हड्डी व जोड रोग विशेषज्ञ, मूत्र व गुर्दा रोग विशेषज्ञ व आहार विशेषज्ञ का परामर्श व जांचे निःशुल्क रहेगी। उक्त सेवाओं का कोई भी नागरिक निर्धारित समय में उपस्थित होकर लाभ उठा सकता है।