टांटिया परिवार में 65 साल बाद कन्या का जन्म
टांटिया परिवार में 65 साल बाद कन्या का जन्म
श्रीगंगानगर। इलाके के प्रतिष्ठित टांटिया परिवार में 65 साल बाद मंगलवार को कन्या का जन्म हुआ है। कन्या के माता-पिता डॉ. रितिका टांटिया-डॉ. राघव टांटिया सहित पूरे परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। समाजसेवी जगदीशराय टांटिया के घर लगभग 65 साल पहले पुत्री के रूप में अनिता का जन्म हुआ था, उसके बाद अब लक्ष्मी स्वरूप इस बिटिया का आगमन हुआ है।
स्वर्गीय शकुन्तला देवी-जगदीशराय टांटिया के पुत्रों-पुत्रवधूओं स्व. डॉ. श्यामसुन्दर टांटिया एवं सुनीता टांटिया तथा अनिल टांटिया एवं सरिता टांटिया के दो-दो पुत्र हैं। उसके बाद डॉ. विशु टांटिया, डॉ. पंकज टांटिया एवं डॉ. मोहित टांटिया के भी दो-दो पुत्र हैं। डॉ. राघव टांटिया अब एक पुत्र के बाद पुत्री के पिता बने हैं। इस तरह जगदीशराय टांटिया की तीसरी पीढ़ी में सात भाइयों की एक बहिन को सभी शुभाशीष दे रहे हैं।