एडवांसड आईवीएफ एण्ड फर्टीलिटी सेन्टर की शुरूआत – नागपाल किडनी एण्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का नया संस्थान
एडवांसड आईवीएफ एण्ड फर्टीलिटी सेन्टर की शुरूआत
नागपाल किडनी एण्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का नया संस्थान
जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष रियायत पर आईवीएफ सुविधा उपलब्ध करवायेगा संस्थान
श्रीगंगानगर। इलाके के प्रतिष्ठित नागपाल किडनी एण्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा अपने 6 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के सुअवसर पर एक नये संस्थान एडवांसड आईवीएफ एण्ड फर्टीलिटी सेन्टर की शुरूआत की जा रही है। गगन पथ जवाहर नगर स्थित इस एडवांसड आईवीएफ एण्ड फर्टीलिटी सेन्टर की शुरूआत आज शनिवार को प्रात: 10 बजे श्रीअंधविद्यालय के स्वामी ब्रह्मदेव ने फीटा काटकर की। संस्थान के बलदेव नागपाल, डॉ. मोहित नागपाल एवं डॉ. शालिनी नागपाल एवं एडगुरू राजकुमार जैन व सौरभ जैन सहित अनेकों गणमान्य नागरिक इस शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में एडवांसड आईवीएफ एण्ड फर्टीलिटी सेन्टर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. शालिनी नागपाल ने बताया कि आईवीएफ एक सुरक्षित और सफल प्रयोग है। उन्होंने कहा कि जीवन में माता पिता बनना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है, और बदकिस्मती से लाखों दम्पति इस सुख व सौभाग्य से वंचित रह जाते है। इसी को दूर करने के लिए आईवीएफ सबसे प्रचलित और अच्छी तकनीक है। आईवीएफ को लेकर लोगों में बहुत सी भ्रांतियां फैली हुई है जैसे कि ये सुरक्षित है या नहीं, इसके साइड इफेक्ट क्या होंगे, करवाने से कोई नुकसान तो नहीं होगा, किस उम्र में करवाना चाहिए, लोग क्या कहेंगे, हम परेशान तो नहीं होंगे, पैसे कितने लगेंगे, आदि आदि। जिसका उत्तर देने के लिए हमने इस एडवांसड आईवीएफ एण्ड फर्टीलिटी सेन्टर की शुरूआत की है। इस सेन्टर में इलाके में सबसे किफायती दरों पर आईवीएफ किया जायेगा। आईवीएफ पद्धति के बारे में बताते हुए डॉ. शालिनी ने कहा कि आईवीएफ एक मतलब है इन विट्रो फर्टिलाइजेशन, यह गर्भधारण की एक कृत्रिम प्रक्रिया है। इसमें कल्चर डिश में भू्रण को बनाया जाता है तथा उसे महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है। यह तकनीक उन महिलाओं के लिए वरदान है, जिनके किन्हीं कारणों से गर्भधारण नहीं हो पा रहा है। सेन्टर की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. मोहित नागपाल ने बताया कि इस अत्याधुनिक सेन्टर में अंतराष्ट्रीय माणकों के अनुसार मशीनें एवं लैब स्थापित की गई है ताकि नि:संतान दम्पति को सुविधाजनक इलाज उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि एडवांसड आईवीएफ एण्ड फर्टीलिटी सेन्टर कम से कम खर्चे में आईवीएफ सुविधा शहर में लेकर आया है और जरूरतमंदों के लिए विशेष छुट का भी प्रावधान किया गया है। सेन्टर पर पुरूषों के वीर्य की जांच, अल्ट्रासाउण्ड एवं हॉरमोन्स की जांचों में विशेष छुट प्रदान की जायेगी।