जे.आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र को अनुज्ञप्ति एवं रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र जारी
जे.आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र को अनुज्ञप्ति एवं रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र जारी
श्रीगंगानगर। जे.आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र को राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ओ. पी. बुनकर ने अनुज्ञप्ति एवं रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र जारी किया है। राजस्थान निराव्यसन केंद्र नियम 2020 के अधीन मादक पदार्थ निराव्यसन केंद्र की आवश्यकताओं की आपूर्ति से संतुष्ट होने के बाद अनुज्ञापन प्राधिकरण ने मादक पदार्थ निराव्यसन केंद्र की स्थापना और रख-रखाव के लिए इसे जारी किया गया है। इस प्रमाण पत्र को नशा मुक्ति केंद्र के संचालन के लिए राज्य सरकार ने अनिवार्य किया हुआ है।
हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित जे. आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के चेयरमैन व प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. विकास सचदेवा ने बताया कि केंद्र में नि:शुल्क इलाज किया जाता है। भोजन, आवास आदि की सुविधा भी नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। समय-समय पर नशा मुक्त समाज के लिए अभियान चलाए जाते हैं। राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, निदेशक ओ. पी. बुनकर (आईएएस), अतिरिक्त निदेशक सुवालाल पहाडिय़ा, आईएएस जाकिर हुसैन, आईपीएस राजन दुष्यंत, प्रीति जैन, उड़ीसा के परिवहन आयुक्त अरूण बोथरा (आईपीएस ), दिल्ली की आयकर आयुक्त डॉ. ममता कोचर, पंजाब के सहकारी बैंक के चेयरमैन डॉ. हरचंद सहित काफी विशिष्ट जन केंद्र के अभियान के सहभागी बन प्रोत्साहित कर चुके हैं।