एस.एस.आदर्श स्कूल में श्री सुंदर पाठ का आयोजन
एस.एस.आदर्श स्कूल में श्री सुंदर पाठ का आयोजन
पदमपुर :- एस.एस.आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पदमपुर में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से ईश्वर बेला में किया गया। सर्वप्रथम श्री चानना धाम के पुजारी श्री रामचंद्र शास्त्री द्वारा बालाजी दरबार श्री राम दरबार का विधिवत पूजा अर्चना कर विद्यालय अध्यक्ष अशोक कलिया, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया व संपूर्ण विद्यालय परिवार को आशीर्वाद दिया। श्री दास संकीर्तन भजन मंडली, चानना धाम की ज्योति शर्मा एंड पार्टी द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। भजन मंडली के सदस्य गोपी राम जी बागड़िया, पूर्ण सिंह चौहान, गुरजीत सिंह संधू, कृष्ण लाल यादव, चरणजीत सोनी, प्रवीण सिंधू, लखमीचंद सोनी, सुभाष खीचड़ आदि ने दोहो, चौपाइयों व सौरठों के माध्यम से श्रोताओं को धार्मिक भावनाओं से सरोकार कर दिया। पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय हो गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बालाजी के दरबार में नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञात रहे विद्यालय परिवार प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के उन्नयन व क्षेत्र की खुशहाली के लिए सुंदरकांड पाठ व श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन करता आ रहा है। श्री चानना धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार जी गोयल ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कलिया ने भजन मण्डली का माल्यार्पण कर स्वागत किया।प्रधानाचार्य ने बताया कि बालाजी व गुरू ग्रंथ साहिब की कृपा से ही विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर में उच्चतम अंक प्राप्त करते हैं।अध्यक्ष अशोक कलिया के अनुसार पवनपुत्र व गुरू की कृपा से विद्यालय के विद्यार्थी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेते आ रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बुराइयों से दूर रह कर संस्कारवान शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। अध्यक्ष अशोक कलिया ने बताया कि बालाजी व गुरू ग्रंथ साहिब की कृपा है कि इस बार भी विद्यालय की छात्रा गुरप्रीत कौर पुत्री सत्येन्द्र कुमार का राजकीय मेडिकल कॉलेज नांदेड़ साहिब में MBBS में चयन हुआ। इससे पूर्व भी बहुत से विद्यार्थियों का MBBS व इंजीनियरिंग में चयन हुआ। इस धार्मिक आयोजन में विद्यार्थियों के माता-पिता व महेश मित्तल, राज कुमार गोयल, जितेंद्र गुगनानी आदि गणमान्य नागरिकों ने भी उपस्थित होकर बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री बालाजी की आरती व भोग के पश्चात सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।