टांटिया यूनिवर्सिटी में महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
टांटिया यूनिवर्सिटी में महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी के महिला सशक्तिकरण समिति की ओर से महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम रखा गया। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्होंने देश ही नहीं दुनिया में खुद को साबित किया है। प्रारम्भ में श्रीमती अमीषा टांटिया एवं मुख्य अतिथि डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर की पूर्व प्राचार्या डॉ. बेला भनोत के अलावा यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक के. एस. सुखदेव, अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेंद्र गोदारा, महिला सशक्तिकरण समिति की संयोजिका डॉ. रेखा सोनी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाया।
लूणकरणसर के राजकीय महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. मीरा श्रीवास्तव एवं श्रीगंगानगर के राजकीय महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रनीत जग्गी विशिष्ट अतिथि थीं। यूनिवर्सिटी की महिला सशक्तिकरण समिति की सदस्य डॉ. रूचि विश्वास, संदीप कौर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने कई प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को प्रभावित किया।