जन सेवा हॉस्पिटल के लिए श्रीगंगानगर से नि:शुल्क बस सेवा कल से
जन सेवा हॉस्पिटल के लिए श्रीगंगानगर से नि:शुल्क बस सेवा कल से
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस.एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) के लिए श्रीगंगानगर शहर से निशुल्क बस सेवा 14 मार्च, सोमवार से प्रारंभ की जा रही है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि सूरतगढ़ रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने से सुबह 9 बजे रवाना होकर यह बस 9.05 पर शिव चौक पहुंचेगी, जहां से 9.15 बजे सुखाडय़ा सर्किल होते हुए 9.25 पर हाउसिंग बोर्ड चौक और 9.40 पर एसएसबी रोड स्थित शिव मंदिर के सामने से मरीजों को लेकर जन सेवा हॉस्पिटल पहुंचेगी।
जन सेवा हॉस्पिटल में मात्र 10 रुपए की ओपीडी फीस में हर तरह के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाने की सुविधा है। केवल 20 रुपए प्रतिदिन के खर्च में मरीज को आईपीडी वार्ड भर्ती किया जाता है। भर्ती मरीज को नि:शुल्क भोजन दिए जाने की व्यवस्था है, वहीं सभी तरह के इन्वेस्टिगेशन जैसे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन रियायती दरों पर होते हैं। नाममात्र के शुल्क में लैबोरेट्री जांच की जाती है और मेडिकल स्टोर व ब्लड बैंक की सुविधा भी हॉस्पिटल परिसर में ही उपलब्ध है। मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले आईसीयू कॉम्प्लेक्स का खर्च भी पूरे बीकानेर संभाग में सबसे कम है। जन सेवा हॉस्पिटल मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस, ईएसआईसी जैसी सभी सरकारी योजनाओं और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के लिए अधिकृत है, जिसके लाभार्थी नियमानुसार कैशलेस उपचार की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414090854 या टोल फ्री नंबर 1800123101020 पर संपर्क किया जा सकता है।