अनेक विशेषताओं वाले जिन्दल नैचुरल रिसोर्ट का उद्घाटन समारोह कल


अनेक विशेषताओं वाले जिन्दल नैचुरल रिसोर्ट का उद्घाटन समारोह कल
श्रीगंगानगर की शान में होगा और इजाफा
श्रीगंगानगर, 16 अप्रेल। पदमपुर रोड ग्रीन वैली में स्थित जिन्दल नैचुरल रिसोर्ट का उद्घाटन समारोह रविवार शाम 5 बजे रखा गया है। इसके फाउंडर एंड प्रमोटर विजय जिन्दल ने बताया कि यह रिसोर्ट अनेक विशेषताओं वाला है, इससे श्रीगंगानगर की शान में और इजाफा होगा।


उद्घाटन समारोह में विधायक राजकुमार गौड़ मुख्य अतिथि तथा समाजसेवी-उद्योगपति पवन गोयल स्वागताध्यक्ष होंगे, होलसेल भंडार के चेयरमैन शिवदयाल गुप्ता अध्यक्षता करेंगे। जिन्दल नैचुरल रिसोर्ट वाटर पार्क, प्री वैडिंग फोटो शूट, मिनी जू, झूले, सिंगिंग-डांसिंग, सेल्फी प्वाइंट, क्लब हाऊस जैसी अनेक खूबियों से भरपूर है।
—सादर प्रकाशनार्थ—
विजय जिन्दल
फाउंडर एंड प्रमोटर
जिन्दल नैचुरल रिसोर्ट
मोबाइल-9414088974

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *