श्रीकरणपुर विधानसभा में उपस्वास्थ्य केंद्रो का होगा विकास

श्रीकरणपुर विधानसभा में उपस्वास्थ्य केंद्रो का होगा विकास

विधायक ने दिया जनता को नववर्ष का तोहफा

पहला सुख निरोगी काया,जनता को स्वास्थ्य लाभ देना मेरी प्राथमिकता…….कुनर

 

श्री करणपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सरदार गुरमीत सिंह कुनर द्वारा अपने कोष से विधानसभा के स्वास्थ्य केंद्रों की चाररदीवारी पर 40.07 लाखका बजट पारित कर ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्दों का किया जीर्णोद्धार। जिससे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

इसी क्रम में 9 डीडी डेलवा के लिये 1.63, 79 एलएलपी के लिये 1.94 लाख, 10 ई ई ए के लिए 3.34 लाख,33 जी जी के लिए 3.12, 6 बीबी के लिए 3.60, 17 ओबी के लिए 2.50,जोधेवाला के लिए 1.17, घन जातिया के लिए 2.22, 23 ओ के लिए तीन लाख, 59 एफ के लिए 4.30 शेखसर पाल के लिए 2.50, मुकन के लिए 1.15, 48 जी जी श्रीनगर के लिए 2.35 लाख व मलकाना कला के लिए 40,000, 2 एक्स के लिए 40000 संवेदनशील सरकार व लोकप्रिय विधायक के सद्प्रयासों से अब ये स्वास्थ्य केंन्द्रों के लिए 40.07 लाख की लागतसे जीर्णोद्धार कर आमजन को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएंगे।

श्री नगर 48 जीजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 3.75, जवाएवाला 39जीजी आयुर्वेदिक औषधालय को 2.70 लाख सुविधाओं के विस्तार के लिए राशि जारी की गई है।

विधानसभा की जनता ने लोकप्रिय विधायक व जनता में ह्रदय सम्राट रूबी कुनर का आभार व्यक्त किया। रूबी ने बताया कि विधायक के सद्प्रयासों से विधानसभा के समस्त स्वास्थ्य केंद्र चारदीवारी युक्त ही गए है।

लोकप्रिय विधायक के निजी सहायक सुभाष मांझू स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिए प्रयास जारी रहेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *