पूरे देश का सिरमौर बन चुका है राजस्थान : धीरज श्रीवास्तव

पूरे देश का सिरमौर बन चुका है राजस्थान : धीरज श्रीवास्तव

टांटिया यूनिवर्सिटी में ‘राजस्थान : कल, आज और कलÓ विषयक व्याख्यान

राजस्थान फाउंडेशन की उपलब्धियों पर कमिश्नर का हुआ सार्वजनिक अभिनंदन

श्रीगंगानगर। राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने कहा है कि राज्य, पूरे देश का सिरमौर बन चुका है, कमियों को अवसरों में बदलने से दुनिया में इसकी विशिष्ट पहचान बनी है। टांटिया यूनिवर्सिटी एवं एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में रखे गए ‘राजस्थान : कल, आज और कलÓ व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ की और फाउंडेशन की गतिविधियों का ब्यौरा भी दिया। इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया, कार्यकारी निदेशक के. एस. सुखदेव, निदेशक डॉ. अश्वनी गोगिया, अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना, जनरल मैनेजर डॉ. विकास सचदेवा, एकता मंच के अध्यक्ष रविंद्र लीला आदि ने उनका स्वागत किया। फाउंडेशन की उपलब्धियों पर श्रीवास्तव का विभिन्न संस्थाओं ने उनका सार्वजनिक अभिनंदन भी किया।

व्याख्यान के विशिष्ट वक्ता विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि राजस्थान की छवि पहले धोरों वाले प्रांत की थी लेकिन अब यह विकास की राह पर तेजी से बढऩे वाले राज्यों में अग्रणी है। वरिष्ठ पत्रकार एवं ख्यातनाम आर्थिक विश्लेषक कैलाश शर्मा (जयपुर) ने राज्य की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि इस जैसा संभावनाओं वाला अन्य कोई प्रांत नहीं है। वक्ताओं ने टांटिया समूह की भी सराहना की और कहा कि यह सामाजिक सरोकारों में सदा सक्रिय रहता है।

यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि विकास एक सतत प्रकिया है, सभी को इसमें यथाशक्ति सहभागिता निभानी चाहिए। एडवोकेट राजेंद्रसिंह ने जल प्रदूषण सहित कई मुद्दों की तरफ ध्यान आकृष्ट किया। डॉ. संदीप कौर ने मुख्य वक्ता परिचय दिया, डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एच. एस. बिन्द्रा ने आभार जताया। राजकुमार जैन ने संयोजन किया। श्रीवास्तव का टांटिया यूनिवर्सिटी, एकता मंच श्रीगंगानगर व कल्लरखेड़ा इकाई, रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लायन्स क्लब, विश्व योग भारती शिक्षण एवं समग्र कल्याण संस्थान राजस्थान, जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, किन्नू क्लब, महावीर किसान सेवा केंद्र आदि की तरफ से सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। राजस्थानी साफा पहनाया गया, शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

जन सेवा हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा, यूनिवर्सिटी के लॉ संकाय के डीन डॉ. सौरभ गर्ग, नर्सिंग संकाय के डीन डॉ. अशोक यादव, डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश वर्मा, जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, सीए निशित अग्रवाल, एकता मंच के कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, कल्लरेखड़ा के अध्यक्ष बृजलाल, रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव सुनील अग्रवाल, लायन्स क्लब के अध्यक्ष योगेश लीला, बनवारीलाल गोयल, पुरुषोत्तम गोयल, सुशील जैन बांठिया, महावीर किसान सेवा केंद्र के राकेश बोरड़, किन्नू क्लब के महासचिव प्रितपाल तंवर, प्रदेश संयोजक बिक्रम सिंह, विश्व योग भारती के अध्यक्ष योगाचार्य संदीप कुमार भाम्भू, जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंकित जैन सहित काफी जने व्याख्यान में मौजूद थे। इसकी शुरूआत कुलगीत से और समापन राष्ट्रगान से हुआ। अतिथियों ने जन सेवा हॉस्पिटल के अलावा यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों तथा मेडिकल कॉलेज का अवलोकन किया तथा उपलब्ध सेवाओं-व्यवस्थाओं को देखकर प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *