ल्र्ड वेटरनरी डे पर टांटिया वेटरनरी कॉलेज का नि:शुल्क एंटी रेबीज वेक्सीनेशन शिविर 30 को श्रीगौशाला में
वल्र्ड वेटरनरी डे पर टांटिया वेटरनरी कॉलेज का नि:शुल्क एंटी रेबीज वेक्सीनेशन शिविर 30 को श्रीगौशाला में
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी के श्रीगंगानगर वेटरनरी कॉलेज की ओर से वल्र्ड वेटरनरी डे पर 30 अप्रेल शनिवार को नि:शुल्क शिविर रखा गया है। डीन डॉ. आरपीएस बघेल ने बताया कि सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाए जा रहे शिविर में एंटी रेबीज वेक्सीनेशन किया जाएगा साथ ही परामर्श भी दिया जाएगा।
हनुमानगढ़ रोड पर स्थित टांटिया यूनवर्सिटी के गेट नम्बर 4 पर वेटरनरी कॉलेज संचालित हो रहा है। इसकी टीम विशेषज्ञता एवं अनुभव से भरपूर है। स्मार्ट क्लास रूम, वेटरनरी हॉस्पिटल, क्लिनिकल कैम्पस, फार्म कॉम्प्लेक्स, हाइटेक डेयरी फार्म, ई-लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन सेंटर, छात्रों एवं छात्राओं के लिए एसी हॉस्टल, क्लिनिकल लेबोरेट्री, ऑप्रेशन थियेटर सहित तमाम जरूरी अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाएं इसमें उपलब्ध है।