एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल( मेदांता) रोटरी क्लब ईस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति के लिए प्रतिज्ञा नशा मुक्ति की थीम पर साइक्लोट्रॉन व वॉकथोन का सफल आयोजन किया गया
एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल( मेदांता) रोटरी क्लब ईस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति के लिए प्रतिज्ञा नशा मुक्ति की थीम पर साइक्लोट्रॉन व वॉकथोन का सफल आयोजन किया गया | यह रैली इंदिरा वाटिका से से लेकर s.n. सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल ( मेदांता) तक रखी गई इस रैली में 130 प्रतिभागियों ने जोकि हर उम्र उम्र के थे| डॉक्टर संदीप सियाग न्यूरो सर्जन व अध्यक्ष रोटरी क्लब ईस्ट ने बताया यह रैली नशा मुक्ति के जागरूकता के लिए रखी गई /मैं जैसे न्यूरो सर्जन की प्रैक्टिस करता हूं मुझे आजकल सर्वाधिक मरीज नशे के उपरांत ट्रैफिक नियम का पालन न करने से दुर्घटनाग्रस्त ही मरीज आते हैं/
यह रैली एस एन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल( मेदांता) के सफलतापूर्वक 4 साल होने के उपलक्ष पर व हॉस्पिटल द्वारा आम जनता में नशे के विरुद्ध एक अभियान के लिए प्रतिज्ञा बद तरीके से रखी गई यह जानकारी श्रीमान विकास सियाग डायरेक्टर s.n. सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल ( मेदांता) द्वारा दी गई/
इस रैली में श्रीमान DGA प्रवीन जिंदल रोटरी क्लब 3090 व श्रीमान dy.SP ट्रैफिक विक्की नागपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे/
dy.SP ट्रैफिक विक्की नागपाल ने बताया कि “नशा नाश करता है” वह आजकल दुर्घटना में मुख्य कारण उभर कर यही आ रहा है /यह एक चिंता की बात है वह कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों से प्रतिज्ञा दिलवाई की आज के पश्चात सभी ट्रैफिक नियम का जो कि आप की सुरक्षा के लिए बनाएंगे हैं उनका पालन करेंगे/