एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (मेदांता )के डॉक्टर आसेरी ने हृदय की मुख्य धमनी की ब्लॉकेज के दो मरीजों की जटिल ओप्रशन कर जान बचाई

एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (मेदांता )के डॉक्टर आसेरी ने हृदय की मुख्य धमनी की ब्लॉकेज के दो मरीजों की जटिल ओप्रशन कर जान बचाई

नाथावाला स्थित एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (मेदांता ) के डॉ राकेश आसेरी ( वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट) ने दो जटिल ऑप्रेशन से कार्डियक स्टंटिंग कर मरीजों को स्वस्थ्य लाभ दिया ,और साबित कर दिया कि श्रीगंगानगर में भी इस प्रकार के जटिल स्टंटिंग के ओप्रशन अब संभव हो सकते है

दोनों मरीज काफी लंबे समय से हृदय रोग से ग्रसित थे पहले केस में डॉक्टर आसेरी ने 85 वर्षीय महिला जिसकी हृदय की मुख्य धमनी 95% बंद थी व मोड़ पर सुकड़ी हुई थी डाक्टर ने एक ही साथ SKS तकनीक से दो स्टंट लगाए। जिससे उसके हृदय की धमनियों में रक्त प्रवाह सामान्य हो गया और मरीज एकदम स्वस्थ है यह जटिलता की बात थी की इस मरीज की हृदय की पंपिंग 25% ही थी

अन्य मरीज जो कि 72 वर्षीय महिला डॉ आसेरी से परामर्श हेतु पहुंची जिनकी जांचें देखने के बाद डॉक्टर ने पाया कि उनकी हृदय मुख्य धमनी 80%-90% बंद है और वह मधुमेह से ग्रसित है ऐसे में एंजियोप्लास्टि करना जटिल हो जाता है डॉक्टर असरी ने सूझबूझ के साथ स्टंट हृदय की मुख्य धमनियों में सफल प्रत्यारोपित किया ।

आज वह दोनों मरीज स्वस्थ हैं एवं एक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं डॉ राकेश आसेरी नियमित ओपीडी में ऐसे जटिल मरीजों का इलाज करते आ रहे हैं|

श्रीगंगानगर के लिए बड़े गौरव की बात है कि अब इस तरह के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एन सुपर स्पेशियलिटी श्री गंगानगर में उपलब्ध है कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राकेश आसेरी यहाँ से पूर्व डीएमसी लुधियाना में 3 वर्ष EHCC जयपुर में 1 वर्ष अपनी सेवाएं दे चुके हैं

यहां अब आर जी एच एस व चिरंजीवी योजना के तहत निशुल्क इलाज उपलब्ध है साथिया हॉस्पिटल प्रमुख बीमा कंपनियों से कैशलेस उपचार हेतु भी अधिकृत है

ज्ञात रहे इससे पूर्व इस तरीके की सुविधाएं केवल मेट्रो सिटीज में ही उपलब्ध थी परंतु अब यह सुविधाएं श्रीगंगानगर में एस एन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है जिसके लिए अब मरीजों को मेट्रो सिटी या किसी अन्य जगह पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। और यहां इलाज का खर्च भी दिल्ली और जयपुर की तुलना में लगभग 3 गुना कम आता है

मेदांता हॉस्पिटल श्रीगंगानगर सदैव की तरह अपने कुशल नेतृत्व एवं तकनीकों के लिए जाना जाता है मेदांता कार्डियोलाजी रोग विभाग में अब सभी प्रकार के समान्य एवं कोम्पलेक्स रोगों का इलाज हो रहा हैं

 

ज्ञात रहे एस एन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल श्रीगंगानगर ही नहीं निकटवर्ती हरियाणा व पंजाब के लिए मरीजों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है यहां में मालवा तक के मरीज ठीक होकर जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *