हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना की नि:शुल्क बस करीब 40 गांवों के मरीजों को मिलेगा लाभ

हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना की नि:शुल्क बस

करीब 40 गांवों के मरीजों को मिलेगा लाभ

श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) की ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी लाभान्वित करने के लिए नि:शुल्क बस सेवा मंगलवार से शुरू की गई है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एच. एस. बिन्द्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा एवं जनरल मैनेजर डॉ. विकास सचदेवा ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस मौके पर डॉ. शशि शर्मा, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट वेदप्रकाश चौधरी, जे. आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के काउंसलर-साइकोलॉजिस्ट डॉ. मनीष अरोड़ा, श्रीअरोड़वंश सभा के अध्यक्ष कपिल असीजा आदि उपस्थित थे। कुलडिय़ा ने बताया कि नि:शुल्क ग्रामीण बस सेवा से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले के करीब 40 गांवों के मरीजों को लाभ मिलेगा, इसमें आने वालों को हॉस्पिटल में प्राथमिकता से दिखाया जाएगा। सरपंचों, जिला परिषद एवं पंचायत समिति के डायरेक्टरों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक मरीजों को इस नि:शुल्क बस सेवा सेवा से लाभ पहुंचाने की अपील की गई है।

नि:शुल्क बस सेवा के अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को दीनगढ़ से सुबह 9 बजे जन सेवा हॉस्पिटल के लिए बस रवाना होगी। यह बस नुकेरा, चक हीरासिंह वाला, रासूवाला, किशनपुरा उत्तराधा, अमरगढ़, सादुलशहर पुलिस स्टेशन रोड होते हुए सुबह 11.15 बजे जन सेवा हॉस्पिटल पहुंचेगी। इसी तरह प्रत्येक शुक्रवार को बुधरवाली से बस सुबह 9 बजे जन सेवा हॉस्पिटल के लिए रवाना होगी। इस रूट के तह चक बादल, हाकमाबाद, बनवाली, अबोहरिया, चक महाराजका, भागसर होते हुए बस सुबह 11.15 बजे जन सेवा हॉस्पिटल पहुंचेगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8209962717 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अत्याधुनिक, विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले जन सेवा हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का परामर्श शुल्क केवल 10 रुपए रखा हुआ है, मरीज के वार्ड में भर्ती का रोज का चार्ज सिर्फ 20 रुपए है। सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है, इसके अलावा हॉस्पिटल में बेटी के जन्म पर प्रबंधन की तरफ से प्रसूता को देसी घी दिया जा रहा है। विभिन्न तरह की जांचें भी हॉस्पिटल में रियायती दर पर की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *