4 एमएल ग्राम पंचायत की गणेश कॉलोनी में हुई नुक्कड़ सभा
4 एमएल ग्राम पंचायत की गणेश कॉलोनी में हुई नुक्कड़ सभा
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने 4 एमएल ग्राम पंचायत की गणेश कॉलोनी के ग्रामीणों से वादा किया कि वे सड़क और पेयजल पाइपलाइन की समस्या का अति शीघ्र समाधान करवाएंगे।
श्री चांडक आज सांय सूरतगढ़ रोड स्थित 4 एमएल ग्राम पंचायत की गणेश कॉलोनी मैं नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री चांडक ने कहा कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन बहुत महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य गांव गांव ढाणी ढाणी तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है उन्होंने कहा कि आपके यहां पाइप लाइन के लिए जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता से बात कर ली गई है और उन्होंने पाइप लाइन डालने का भरोसा भी दिया है। किसी कारणवश विभाग द्वारा पाइपलाइन नहीं डाली जाती तो मैं आपसे वादा करता हूं कि चांडक परिवार अपनी तरफ से यह पाइप लाइन डलवाएगा ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। मेरा प्रयास रहेगा कि गांव के अंतिम छोर पर बैठे परिवार तक भी पूरा पानी पहुंचना सुनिश्चित हो।
ग्रामीणों के सड़क की मांग पर श्री चांडक ने कहा कि मैं सड़क भी बनवा कर दूंगा लेकिन इसके लिए आपके सरपंच की ओर से मांग पत्र देना होगा जिसे पंचायत समिति प्रधान और जिला प्रमुख के माध्यम से इस सड़क की स्वीकृति जारी करवाई जाएगी। इसके लिए आप और हम दोनों को मिलकर प्रयास करने होंगे।
श्री चांडक ने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं बल्कि आपके सुख-दुख का हिस्सा बनकर आपकी सेवा करने आया हूं। मुझे आपके स्नेह और विश्वास की आवश्यकता है। जिला चिकित्सालय में चांडक परिवार द्वारा मरीजों के लिए एसी लगवाए गए उन्होंने कहा कि आपने जिला चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखी जाने वाली लाशों की स्थिति देखी होगी। एक समय था जब वहां लाशों को चूहे काट लिया करते थे। दुर्घटनाग्रस्त लाश यदि 3 दिन तक परिजनों के अभाव में पोस्टमार्टम नहीं होने की स्थिति में पड़ी रहती थी तो दुर्गंध आती थी उसे सुरक्षित रखने के लिए बर्फ की व्यवस्था की जाती थी। लाशों की इस दुर्दशा को देखकर मुझे बहुत पीड़ा हुई कि हम जिंदा इंसान की कदर करते हैं तो फिर लाशों को भी सम्मानजनक स्थिति में रखना चाहिए। आज उसी मुर्दाघर की स्थिति देख लीजिए। मैंने पूरे एक कमरे को डीप फ्रीज में तब्दील करवा दिया जहां एक साथ 14 लाशें सुरक्षित रखी जा सकती है।
श्री चांडक के अनुसार बच्चों की बेहतर शिक्षा के उद्देश्य को लेकर चांडक परिवार द्वारा इंदिरा चौक स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में एक करोड रुपए की लागत से भवन का निर्माण करवाया गया है। लेबर कॉलोनी में स्कूल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए का सहयोग किया गया है। हमारी कोशिश रहती है कि जहां कहीं भी हमारी आवश्यकता महसूस होती है उसे हम आपके प्रति अपनी सेवा मानकर पूरा करें।
श्री चांडक ने विश्वास दिलाया कि एक बार अवसर देकर देखिए आपकी सेवा और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे। इससे पूर्व नुक्कड़ सभा के लिए गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा श्री चांडक का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रगतिशील कुम्हार सभा के अध्यक्ष महेंद्र बागड़ी , शिव पिकउप यूनियन के प्रधान काशीराम जलंधरा , उप प्रधान रोशन खान, सूजन जलंधरा , तनु , अंतरा गोदारा , गिरधारी जलंधरा , राजराम बिरडा , मैनपाल मलेठीआ , सोहनलाल बिरडा , मास्टर रामकुमार, अवतार सिंह , रघुवीर , रवि बावरी , हीरालाल जलंधरा , रामकुमार ढाका , गुरदीप गोदारा , पूर्व सरपंच नरसिंह बिश्नोई , डॉ. बनवारीलाल , महेंद्र भाटीवाल , इमीचन्द वर्मा , श्रीमती तारावंती , इन्द्रदेवी जलंधरा , रोहिताश जलंधरा समेत अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।