श्रीगंगानगर: समाजसेवी संजय मूंदड़ा जिला अस्पताल के कैंसर रोगियों के लिए आए आगे
श्रीगंगानगर: समाजसेवी संजय मूंदड़ा जिला अस्पताल के कैंसर रोगियों के लिए आए आगे
कैंसर यूनिट में दो एयर कंडीशनर दान कर अत्यधिक बढ़ती गर्मी से मरीजों को दिलाई राहत
राजकीय जिला चिकित्सालय श्रीगंगानगर में कैंसर यूनिट में आज समाजसेवी संजय मूंदड़ा द्वारा दो एयर कंडीशनर दान किए गए अत्यधिक बढ़ती गर्मी से मरीजों की कीमोथेरेपी के दौरान परेशानी को देखते हुए संजय मूंदड़ा द्वारा बहुत ही अनुपम कार्य किया गया संजय मूंदड़ा ने जिला चिकित्सालय कैंसर यूनिट की तारीफ करते हुए कहा कि कैंसर से ग्रस्त मरीजों का यहां इलाज होना बहुत ही सराहनीय है वह इसमें आगे भी सहयोग के लिए सदा तैयार रहेंगे इसी क्रम में उन्होंने 31000 तक जरूरतमंद सामान की खरीद के लिए अनुमति दी संजय मूंदड़ा को कैंसर यूनिट द्वारा एक मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया इसी के साथ डॉ बलदेव चौहान पीएमओ, डॉ संजय गोदारा ,डॉक्टर बद्री मेहरडा कैंसर विशेषज्ञ, नर्सिंग इंचार्ज श्याम ,विजय शर्मा ,रजनीश वर्मा नर्सिंग अधिकारी श्याम गोस्वामी, रामजीलाल सिहाग, सुरेंद्र गोदारा ,राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे