एस.एस.आदर्श स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 पदमपुर 

एस.एस.आदर्श स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 पदमपुर 

उच्च शैक्षिक , गुणवत्तापूर्ण , अनुशासित विद्यालय में अपने हृदय में मनोकामना लिए हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एस.एस.आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर , एस.एस. आदर्श स्कॉलरशिप परीक्षा – 2022 का आयोजन कर रहा है । परीक्षा 19 जून 2022 को सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जायेगी । 8 वी उत्तीर्ण व 10 वी उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी कक्षा 9 वी व 11 वी एस.एस. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर ( RBSE ) हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम तथा एस . एस . आदर्श कॉन्वेट स्कूल ( CBSE ) 19 BB में प्रवेश लेने का इच्छुक अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रवेश फार्म विद्यालय समय में RBSE विद्यालय कैम्पस से प्राप्त कर सकता है । स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन विद्यालय की वेबसाईट www.ssadarshschool.com पर भी करवाया जा सकता है । परीक्षा नियंत्रक अश्विनी प्रकाश कलिया , भूपेन्द्र सिंह सैनी , सुभाषचन्द्र कडेला ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 15 जून 2022 सायं 6 बजे तक निर्धारित हैं । प्रश्न पत्र का प्रारूप बहुविकल्पनात्मक होगा । विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश कलिया ने बताया कि एस.एस. आदर्श स्कॉलरशिप परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 5100 रूपये , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 3100 रूपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 2100 रूपये की नकद राशि प्रदान की जायेगी । प्रतियोगी परिक्षा में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर स्कूल फीस में स्कॉलरशिप दी जायेगी । विद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार कलिया ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के उच्च गुणवतापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने की अभिलाषा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए ही इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है ताकि वे उच्च शिक्षा पाकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *