जन सेवा हॉस्पिटल में नन्हें बालक की मेरूरज्जू का सफल ऑपरेशन इधर-उधर दिखाया, चिरंजीवी योजना में नि:शुल्क समाधान श्रीगंगानगर में पाया

जन सेवा हॉस्पिटल में नन्हें बालक की मेरूरज्जू का सफल ऑपरेशन

इधर-उधर दिखाया, चिरंजीवी योजना में नि:शुल्क समाधान श्रीगंगानगर में पाया

श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में 11 दिन के नन्हें बालक की मेरूरज्जू का सफल ऑपरेशन किया गया है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि न्यूरो सर्जन डॉ. धीरज गोदारा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इन्द्रदीप सिंह कोचर, एनेस्थीसिया के डॉ. सुरेश जैन, डॉ. नवीन जैन एवं डॉ. आनंदिनी राजपूत की टीम ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नि:शुल्क ऑपरेशन कर बालक को परेशानी से निजात दिलाई।

जैतसर क्षेत्र के इस बालक के खेतीबाड़ी करने वाले परिजनों ने इधर-उधर दिखाया लेकिन समाधान नहीं हुआ। इस पर उसे जन सेवा हॉस्पिटल में लाया गया। रीढ़ की हड्डी में बड़ी तकलीफ थी, मेरूरज्जू बाहर निकली हुई थी, वजन एक किलो 800 ग्राम था। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी कार्यकुशलता और दक्षता से सफल ऑपरेशन किया, अब बालक बिलकुल ठीक है।

अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सेवाओं वाले जन सेवा हॉस्पिटल में चिकित्सकों का परामर्श शुल्क सिर्फ 10 रुपए रखा हुआ है। वार्ड में भर्ती का रोज का चार्ज केवल 20 रुपए निर्धारित है, भर्ती मरीजों को भोजन नि:शुल्क दिया जाता है। पात्र मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं नर्सिंग ऑफिसर्स सहित पूरी टीम मनायोग से सेवा में जुटी रहती है। विभिन्न तरह की जांचें आदि भी रियायती दर पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *