बिरला पब्लिक स्कूल गंगानगर में मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

बिरला पब्लिक स्कूल गंगानगर में मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

15 अगस्त 2021 श्रीगंगानगर

बिरला पब्लिक स्कूल गंगानगर में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ का रंगारंग आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के निर्देशक महोदय मेजर जनरल एस.एस. नायर ( ए.वि.एस.एम ) ने विद्यालय की संस्थापक प्राचार्या महोदया मिस बबिता सिंह के साथ स्वतंत्रता दिवस की ७५ वीं वर्षगाँठ के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण कर विद्यालय में उपस्थित बीईटी के अन्य गणमान्य सदस्य एवं विद्यालय स्टॉफ के सभी सदस्यों को बधाई दी | निर्देशक महोदय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारियों का उत्साह वर्द्धन करते हुए यह संदेश दिया कि हम सभी को अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए यही सही अर्थो में देशभक्ति कहलाएगी | उन्होंने देश के युवा पीढ़ी के समस्त चुनौतियों के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय के निर्माण हेतु सभी के योगदान की प्रसंशा की एवं विद्यालय के निरंतर प्रगति हेतु फाउंडर हेडमिस्ट्रेस का एवं सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया ।

विद्यालय की संस्थापक प्राचार्या महोदया ने निर्देशक महोदय एवं उपस्थित सभी जनमानस का आभार प्रकट करते हुए बताया कि अपने अंदर के भय से मुक्त होकर जीना ही वास्तविक आज़ादी है | कोरोना काल में जब छात्र विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाए परंतु छात्रों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और छात्रों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देश प्रेम प्रकट किया | विद्यालय की संस्थापक प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन रूबरू होते हुए संबोधित किया । उन्हें एक सच्चा देशभक्त नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया । उनका मानना है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बोझिल शिक्षा के स्थान पर ‘ एक्टिविटी बेस्ड लर्निग शिक्षा के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को निखारा जा सकता है ।

उन्हें स्वतंत्र वातावरण दिया जाए जिससे कि छात्र अपनी वास्तिविक क्षमता की पहचान कर , प्रगति की सही दिशा में आगे बढ़े सकें । विद्यालय के होनहार छात्रों को भावी कुशल नागरिक बनाने में बिरला पब्लिक स्कूल गंगानगर का अपना अनोखा तरीका है | ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को ‘ भारतोत्सव 2021 ‘ नाम दिया गया | जिसके तहत अलग – अलग आयुवर्ग के छात्रों को उनकी क्षमता के अनुसार देशभक्ति से संबंधित गतिविधि प्रदान की गयी | क्क्षा नर्सरी से दूसरी तक के लिए ‘ आर्ट एक्टिविटी ( कलर ऑफ इंडिया ) , तीसरी कक्षा से पाँचवी तक के लिए हिंदी कविता | स्लोगन अथवा रोल प्ले , क्क्षा छठी से आठवीं केलिए इंग्लिश कविता / स्लोगन / देशभक्ति गीत अथवा नृत्य तथा क्क्षा नौवी एवं दसवीं के छात्रों के लिए डिजिटल पोस्टर मेकिंग / श्लोगन वाया पैडलेट प्लेटफार्म ( एनिमेशन वीडियो स्टोरी ) , फास्टर फिंगर फस्ट ( पिक्चर पज़ल वाया मेन्टीमीटर ) एवं ब्रेन रश ( स्कोरेटिव क्वीज़ ऑन इंनडेपेनडेंस डे ) ‘ जैसे शीर्षक के माध्यम से देशभक्ति की भावना तो प्रदान की गयी साथ ही उनकी प्रतिभा को निखरने का अवसर दिया गया तथा चलचित्र के द्वारा देशभक्ति गीत सुनाकर , आज़ादी से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर छात्रों के अंदर राष्ट्रीयता की भावना जागृत की गयी तथा देश की आज़ादी के लिए वीर सपूतों की कुर्बानी के बारे में अवगत कराया गया | विद्यार्थियों ने गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया तथा बढ़चढ़कर देशभक्ति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *