आगजनी की घटनाओं को गंभीरता से लें नागरिक : करुणा चांडक
आगजनी की घटनाओं को गंभीरता से लें नागरिक : करुणा चांडक
नये अग्निशमन वाहन का सभापति द्वारा लोकार्पण
श्रीगंगानगर । नगर परिषद सभापति करुणा चांडक द्वारा दमकल विभाग में नए अग्निशमन वाहन का लोकार्पण किया गया। करीब 45 सौ लीटर पानी की क्षमता वाला यह वाहन राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगर परिषद की अग्निशमन शाखा को आवंटित किया गया है। जो गत दिवस ही नगर परिषद को प्राप्त हुआ था।
नगर परिषद की दमकल शाखा परिसर में आयोजित इस लोकार्पण कार्यक्रम में सभापति करुणा चांडक ने नागरिकों से आह्वान किया के आगजनी की घटनाओं से भारी जनहानि के साथ आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए। यदि कहीं छोटी या बड़ी किसी प्रकार की आग की घटना होती है तो आसपास के लोग उसे हल्के में ना लेकर तुरन्त दमकल विभाग के फोन नंबर 101 या 0154-2470101 पर घटना की जानकारी दी जा सकती है ताकि तुरन्त मौके पर पहुंच कर घटना पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन की सेवा और सुविधाओं के लिए नगर परिषद हर वक्त उनके साथ है। फायर ऑफिसर गौतम लाल ने बताया कि इस नए वाहन सहित नगर परिषद के पास अब कुल 6 अग्निशमन वाहन है जिनकी जल भराव क्षमता भी अलग-अलग है। यह वाहन 24 घंटे तैयार रहते हैं जहां हमसे भी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल वाहन मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर नियंत्रण पाते हैं।