एसएस आदर्श स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 कल से
एसएस आदर्श स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 कल से
पदमपुर:एसएस आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय किसी पहचान का मोहताज नहीं है । बोर्ड परीक्षा में लगातार एक के बाद एक शिक्षा क्षेत्र में बेहतर परीक्षा परिणाम देने के बाद संस्था ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए एसएस आदर्श स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 शुरू की है । संस्था प्रधान ओमप्रकाश कलिया , निदेशक अशोक कुमार कलिया ने बताया कि 19 जून को होने वाली परीक्षा में कक्षा 8 व 10 वीं उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी कक्षा 9 व 11 में एसएस आदर्श उमावि ( आरबीएसई ) हिंदी व अंग्रेजी माध्यम तथा एसएस आदर्श कान्वेंट स्कूल ( सीबीएसई ) 19 बीबी में प्रवेश लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन विद्यालय समय में आरबीएससीई विद्यालय कैंपस से प्राप्त कर सकता है ।
स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन विद्यालय की वेबसाइट पर भी करवाया जा सकता है । परीक्षा नियंत्रक अश्वनी प्रकाश कलिया , भूपेंद्र सिंह सैनी , सुभाष कड़ेला ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन किया । ओम प्रकाश कलिया ने बताया कि एस . एस . आदर्श स्कॉलरशिप परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 5100 , द्वितीय को 3100 व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थी को 2100 की नकद राशि प्रदान की जायेगी।प्रत्येक विद्यार्थी को परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर स्कूल फीस में स्कॉलरशिप दी जायेगी । ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के उच्चतापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने की अभिलाषा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए ही इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है ताकि उच्च शिक्षा पाकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके ।