जन सेवा हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. विकास गर्ग स्वर्ण पदक से सम्मानित

जन सेवा हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. विकास गर्ग स्वर्ण पदक से सम्मानित

श्रीगंगानगर। डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. विकास गर्ग सोमवार को नई दिल्ली में स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए हैं। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि सुपर स्पेशिलिटी यूरोलॉजी में भारत सरकार के नैशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडकल सांइसेंस की तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार आदि विशिष्ट जनों ने डॉ. अम्बेडकर इंटरनैशनल सेंटर में हुए समारोह में डॉ. गर्ग को योग्यता प्रमाण पत्र एवं डॉ. एच. एस. भट्ट स्वर्ण पदक प्रदान किया।

डॉ. विकास गर्ग ने डॉक्टरेट ऑफ नैशनल बोर्ड की यूरोलॉजी की दिसम्बर 2019 की परीक्षा में पूरे देश में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए थे। पटियाला एवं नाडियाड से उच्च शिक्षित डॉ. गर्ग की मूत्र रोग के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान है। वे किडनी एवं पेशाब की नली में पत्थरी के ऑप्रेशन दूरबीन एवं लेजर से तथा प्रोस्टेट का ऑपरेशन दूरबीन से करने के सिद्धहस्त हैं। इसके अलावा पेशाब के रूक-रूक कर आने, बार-बार आने, जल्दी आने, पेशाब करने में जोर लगने, पेशाब में खून आने, अपने आप निकल जाने का भी इलाज करते हैं। किडनी, पेशाब की थैली, प्रोस्टेट कैंसर के इलाज, पेशाब के रास्ते की रूकावट के ऑपरेशन, पुरुषों की सैक्स संबंधी समस्याओं के इलाज आदि में भी ख्याति प्राप्त हैं। डॉ. विकास गर्ग की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर टांटिया समूह के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों, चिकित्सकों, शुभचिन्तकों आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *