एसएस आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा मेरिट उत्सव रैली का आयोजन ।

एसएस आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा मेरिट उत्सव रैली का आयोजन ।

पदमपुर : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के घोषित 10वीं व 12वीं के परिणामों में विद्यालय ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया खुशी के इस अवसर पर विद्यालय द्वारा मेरिट उत्सव रैली का आयोजन किया गया दसवीं के परीक्षा परिणाम में ध्रुवीबंसल पुत्री अरुण कुमार बंसल ने 98% अंक प्राप्त कर श्रीगंगानगर जिले में प्रथमस्थान प्राप्त किया खुशी गर्ग पुत्री जगदीश राय गर्ग ने 98.20% अंकों के साथ अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया । 12वीं कला वर्ग में योगिता पुत्री राम भगत बिश्नोई ने 96% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया विद्यालय के कक्षा दसवीं के 25 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 12 वी के 41 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक प्राप्त कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवाया। जिला टॉपर रहने के उपलक्ष में विद्यालय द्वारा मेरिट उत्सव रैली का आयोजन किया गया पदमपुर शहर में स्थान-स्थान पर शहर वासियों द्वारा स्वागत किया गया सर्वप्रथम अरुण कुमार बंसल के परिवार द्वारा सभी रैली में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए चाय नाश्ते का प्रबंध कर रैली का स्वागत किया गया। गिल कॉलोनी में भी राजवीर सिंह गिल पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, राजकरण गिल, रविन्द्र गिल(बबलू गिल) ,पार्षद खुशवंत सिंह गिल ने रैली का जलपान करवाकर स्वागत किया । राजवीर सिंह गिल ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। जौड़ा ज्वेलर्स विनोद सोनी, गौरी शंकर सोनी ने सभी विद्यार्थियों के लिये ठंडाई की स्टाल लगाकर रैली का स्वागत किया। ICICI बैंक के प्रबंधक घनश्याम किराडू, जितेंद्र शर्मा , हर्ष आदि बैंक स्टाफ ने विद्यार्थियों व शाला प्रधान ओमप्रकाश कालिया व अध्यक्ष अशोक कलिया को पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया । हरवानी मोबाइल पॉइंट के घनश्याम हरवानी, ललित हरवानी, हर्ष हरवानी, हेमन्त हरवानी ने भी जलपान की व्यवस्था कर रैली का स्वागत सत्कार किया । कृष्णा पुस्तक भंडार व रामा पुस्तक भंडार के गुगनानी परिवार की ओर से भी जलपान के साथ स्वागत किया गया । अध्यक्ष चानणा धाम सेवा समिति के राकेश गोयल द्वारा भी सभी को जलजीरा पिलाकर रैली का स्वागत कर बच्चों को आशीर्वाद दिया। अग्रवाल आयरन स्टोर के संचालक रमेश जिंदल द्वारा प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया अध्यक्ष अशोक कलिया को माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर रैली स्वागत किया। ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए विद्यालय रैली जब व्यापार मण्डल पदमपुर में पहुंची तो व्यापार मण्डल ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष खुशवंत संधू उपाध्यक्ष विजय मित्तल, सचिव भोजराज जैन, कोषाध्यक्ष महेश मित्तल व सलाहकार रोहित जैन चिरंजी कालड़ा आदि ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 66 विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर स्वागत किया व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कालिया व अध्यक्ष अशोक कलिया को को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। सचिव भोजराज जैन व अध्यक्ष खुशवंत संधू ने अपने मुखारविंद से विद्यार्थियों को उज्जवल विषय का आशीर्वाद दिया । उपाध्यक्ष विजय मित्तल ने हालावाद के कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता के माध्यम से विद्यार्थियों में अध्यापक बंधुओं को निरंतर पथ पर चलते रहने का संदेश दिया। विद्यालय की पूर्व छात्रा विनीता मित्तल ने भी विद्यार्थियों को पथ पहचान कर चलने का संदेश दिया। अंग्रेजी माध्यम में जिला टॉपर खुशी कर पुत्री जगदीश राय गर्ग, द्वारका प्रसाद गर्ग पुरुषोत्तम दास गर्ग तथा भूषण गर्ग ने भी रैली का भव्य स्वागत किया। पूरे गर्ग परिवार द्वारा विद्यालय प्रबंधन का तिलक लगाकर व पुष्पाहार से स्वागत किया । गर्ग परिवार द्वारा अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। गाजे बाजों के साथ रैली के पुनः विद्यालय पहुंचने पर विद्यार्थियों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नाच गान किया व विद्यालय स्टाफ ने भी रंग गुलाल उड़ाकर व पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई खुशी के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कालिया ने कहा कि विद्यालय अनुशासन कुशल प्रबंधन का ही यह परिणाम है कि आज यह खुशी का दिन देखने को मिल रहा है । विद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार कालिया ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम में मेरिट देना विद्यालय की परंपरा बन गई है। गत कई वर्षों से विद्यालय के विद्यार्थी 10वीं व 12वीं में मेरिट में अपना स्थान बना रहे है। अब एस. एस. आदर्श विद्यालय लोगों की जुबां पर मेरिट वाला विद्यालय बन चुका है। राकेश शर्मा व पूर्व चेयरमैन सुनील हाण्डा ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा 11 वी कक्षा में फाउंडेशन भी प्रारंभ करने पर बधाई दी व विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *