एसएन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कंप्यूटर नेविगेशन द्वारा 10 घुटनों का सफल प्रत्यारोपण

एसएन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कंप्यूटर नेविगेशन द्वारा 10 घुटनों का सफल प्रत्यारोपण

स्थानीय नाथावाला स्थित एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जयपुर फोर्टिस हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अनूप झुरानी द्वारा एक साथ 10 घुटनों का सफल प्रत्यारोपण अत्याधुनिक तकनीक कंप्यूटर नेविगेशन द्वारा एक ही दिन में किया गया यह श्रीगंगानगर व आसपास के क्षेत्र में प्रथम प्रयास था डॉक्टर झुरानी का नाम नॉर्थ इंडिया के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन के रूप में जाना जाता है डॉ अनूप झुरानी ने बताया कि अब तक वे घुटने व कूहले के लगभग 11000 से अधिक ऑपरेशन कर चुके हैं जिसमें से 7000 ऑपरेशन कंप्यूटर नेविगेशन द्वारा वह बाकी ऑपरेशन रोबोटिक सर्जरी द्वारा किए गए हैं कंप्यूटर नेविगेशन द्वारा किया गए घुटने प्रत्यारोपण में एक्यूरेसी लगभग 99% के आस पास रहती है क्योंकि इसमें घुटने का डिग्री कंप्यूटर द्वारा निर्धारित की जाती है जिससे घुटने का असाइनमेंट में बैलेंस एकदम एक्यूरेट रहता है और साथ ही इस तकनीक द्वारा होने वाले जटिलता जैसे रक्त का थक्का बनना फेफड़ों की से संबंधित समस्या नहीं होती इस तरीके के जटिल प्रत्यारोपण इससे पूर्व श्रीगंगानगर में उपलब्ध नहीं थे इस हेतु बाहर के शहरों को और जाना पड़ रहा था परंतु अब इस तरीके की नी रिप्लेसमेंट श्रीगंगानगर में उपलब्ध है कंप्यूटर नेविगेशन द्वारा मरीज की प्रत्यारोपण एक्यूरेसी के साथ-साथ बहने वाले रक्त का बचाव भी होता है कट भी कम करेगा लगते हैं डॉक्टर झुरानी ने बताया कि मरीज को ऑपरेशन के दिन ही खड़ा करवा दिया जाता है अगले दिन से उसको चला दिया जाता है कंप्यूटर नेविगेशन द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण करने पर घुटने की एक्यूरेसी इतनी अधिक अच्छी होती है कि किसी भी फिजियोथैरेपिस्ट की आवश्यकता बाद में नहीं पड़ती मरीज खुद ही हल्की-फुल्की एक्सरसाइज से अपनी दिनचर्या को सुचारू कर सकता है

ज्ञात रहे इससे पूर्व इस तरीके की अत्याधुनिक सुविधाएं केवल मेट्रो सिटी में ही उपलब्ध थी परंतु एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल श्री गंगानगर हनुमानगढ़, नजदीकी पंजाब और हरियाणा के मरीजों के लिए अपने अत्याधुनिक सुविधाओं व उत्कृष्ट डॉक्टर की टीम के साथ वरदान साबित हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *