एस एन सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल में किडनी में कैंसर का जटिल ऑपरेशन
एस एन सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल में किडनी में कैंसर का जटिल ऑपरेशन
स्थानीय नाथावाला स्थित एस एन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मूत्र व गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रोहिताश चांदोरा द्वारा गुर्दा(किडनी) का जटिल ऑपरेशन किया गया| 70 पुरुष पिछले 1 साल से पेट में दर्द एवं सांस में तकलीफ से परेशान था डॉक्टर रोहिताश चांदोरा से परामर्श के बाद गुर्दे की सोनोग्राफी में पाया गया की मरीज के दाहिने गुर्दे में 17 सेंटीमीटर का मांस का थक्का जोकि एक कैंसर का रूप ले चुका था |
मरीज की गंभीर बीमारी को देखते हुए उसे तुरंत ऑपरेशन करने की सलाह दी गई एवं उसे इस रोग से निजात पाने का भरोसा दिलाया गया मरीज तथाकथित दिन अस्पताल में भर्ती हुआ एवं सभी जांच के पश्चात डॉ रोहिताश चांदोरा मूत्र एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ एवं डॉ दयाराम गढ़वाल( प्रभारी – ऑपरेशन थिएटर व एनेस्थीसिया विभाग) के द्वारा 3 घंटे के ऑप्रेशन सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया और गांठ को गुर्दे से अलग किया गया| अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है एवं अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है और स्वस्थ जीवन का निर्वहन कर रहा है