राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा श्रीगंगानगर की कार्यकारिणी का गठन
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा श्रीगंगानगर की कार्यकारिणी का गठन
श्रीगंगानगर। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा श्रीगंगानगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया । अध्यक्ष सरोज चाहर की अध्यक्षता में बैठक हुई । प्रदेश प्रतिनिधि रामधन लिंबा की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार भुंवाल द्वारा शाखा कार्यकारिणी गठिन हेतु चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई । सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ । विजय सिंह जाखड़ अध्यक्ष , रामकुमार भाभू मंत्री , सुनीता चौधरी , प्रियव्रत गाट , तरुण जसूजा , दिनेश मीणा , अमित बिश्नोई , बादल प्रकाश को सदस्य निर्वाचित किया गया । निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त निर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । इस बैठक में गुरतेज सिंह , विजय भाभू , सुरेश शर्मा , ताराचंद चंद्रहास शर्मा , प्रदीप शर्मा , कानाराम , ओम प्रकाश शर्मा , राम कुमार स्वामी , भवानी शंकर , राकेश कपिल , जगराज सिंह , बलतेज सिंह , शंकरलाल आदि उपस्थित हुए ।