विधायक के निजी सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को किया तलब…

विधायक के निजी सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को किया तलब…

श्रीकरणपुर: शुक्रवार को कांग्रेस कार्यलया में विधायक के निजी सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को तलब किया। निजी सचिव सुभाष मांझू ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर और कांग्रेस नेता रूबी कुन्नर के आदेशों से विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर, उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। जानकारी के अनुसार पिछले तीन-चार दिन पहले लोगों ने विद्युत आपूर्ति में कटौती को लेकर विद्युत ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया था जिसको विधायक ने गंभीरता से लेते हुए अपने निजी सचिव सुभाष मांझू को समस्या के समाधान के लिए कहा। शुक्रवार को निजी सचिव सुभाष मांझू ने बैठक बुलाकर एईएन वी.के.वर्मा, जेईएन अवतार सिंह और अन्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि भविष्य में लोगों को बिजली के लिए समस्या नहीं आनी चाहिए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। दूसरी और एईएन वी.के. वर्मा ने बताया कि हमारे पास ट्रांसफार्मर, मीटर तथा केवल की कमी है जिसकी वजह से समस्या आ रही है, तो तुरंत प्रभाव से विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने एमडी जोधपुर से बात कर समस्या का समाधान के लिए कहा है, एमडी ने विधायक को आश्वासन दिया है कि अति शीघ्र किसानों के ट्यूबल और घरेलू बिजली के लिए ट्रांसफार्मर और मीटर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। विधायक ने आमजन को कहा है कि बिजली, पेयजल या अन्य किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *