श्रीगंगानगर:युवा समाज संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन,गाँव बख्तावाली में युवाओं ने किया रक्तदान,
श्रीगंगानगर:युवा समाज संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन,गाँव बख्तावाली में युवाओं ने किया रक्तदान,
वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी सजंय मूंदड़ा रहे मौजूद
युवा समाज संगठन द्वारा गाँव बख्तावाली मे आज
रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी सजंय मूंदड़ा मौजूद रहे थे कार्यक्रम में युवा समाज संगठन बख्तावाली के युवाओ , बजुर्गो , महिलाओं द्वारा रक्तदान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सजंय मूंदड़ा ने कहा रक्तदान करना मानव जीवन की आवश्यकता है , सजंय मूंदड़ा ने रक्तदान के साथ साथ पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण करने की अपील की इस अवसर पर बख्तावाली के सरपंच प्रगट सिंह बराड़ , हरपाल सिंह , राजेन्द्र खन्ना,एडवोकेट भूपेंद्र आहूजा , तरसेम सिंह , संजीव खन्ना , निशांत गर्ग , प्रमोद चलाना , रविन्द्र विग , आनन्द शर्मा , हर्षदीप , बलविंदर सिंह , जगसीर सिंह , अजयपाल , आदि गाँववासी उपस्थित रहे