L&T के खिलाफ बारिश में खोला मोर्चा , गड्ढों में गंगानगर 

L&T के खिलाफ बारिश में खोला मोर्चा

गड्ढों में गंगानगर

हर जुबां पर गुस्सा

श्रीगंगानगर। बारिश में सीवरेज वाले एरिया में सड़कें धंसने से बुरा हाल हो गया। बारिश में ही लोग एलएंडटी के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी की।

आज शहर बचाओ संघर्ष समिति के बताए गए हेल्प नम्बर पर सबसे पहले सेतिया फार्म से फिर कोतवाली के सामने स्कूल बस के गड्डे में फ़सने की सूचना प्राप्त हुई फिर होलसेल भंडार वाली गली ओर कोतवाली रोड से आगे की गली में सड़क के बेठ जाने ओर गहरे गड्ढों की सूचना टीम को मिली तब टीम रमज़ान अली चोपदार की अगुवाई में सुदेश बिशनोई,रोहित बिशनोई,सतपाल पन्नु,मोनु दायमा,विक्की वधवा,अमीलाल सुथार सहित अनेक साथी मोके पर पहुँची ओर अव्यवस्थाओं ओर एल॰एंड टी॰ के ख़िलाफ़ जमकर मोहल्लावासियो ओर दुकानदारों के साथ मिलकर नारेबाज़ी की,मौहल्ले के लोगों ने बताया कि पैसे की बर्बादी की गई है। एलएंडटी कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए। रमजान अली चोपदार के नेतृत्व में मौहल्ला वासियों ने गड्ढे वाली जगह पर साइन बोर्ड लगाए, ताकि लोग हादसे से बच सकें और आंखें मूंद कर बैठे कंपनी अधिकारियों की आंखें खुल सकें।

चोपदार ने सरकार से एल॰एंड टी॰ के को ब्लेकलिस्ट करने की माँग सहित दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ करवाई की माँग की है !!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *