सादुलशहर विधायक एडवोकेट जगदीश जांगिड़ के दिशा निर्देशों से गांव आज कालियां और कोनी गांव पहुंचे
सादुलशहर विधायक एडवोकेट जगदीश जांगिड़ के दिशा निर्देशों से गांव आज कालियां और कोनी गांव पहुंचे
श्रीगंगानगर पंचायत समिति प्रधान सरदार सुरेंद्रपाल सिंह बराड़, उनके साथ बीडीओ जितेंद्र खुराना व उनकी पूरी टीम मौजूद रही,गत दिनों हुई भारी बारिश के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे,ग्रामीणों को किया हर प्रकार की मदद के लिया आश्वस्त,गौरतलब है कि विधायक एडवोकेट जगदीश जांगिड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी सारे हालातों से अवगत करवाया है और उनसे मांग की है कि प्रशासन द्वारा जिमेदारी से बिना पक्षपात के जल्द ही सर्वे करवाकर प्रभावित लोगों को मुआवजा देकर राहत प्रदान की जाए।विधायक ने कहा कि आगामी दो तीन दिन में भारी बरसात से प्रभावित विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों का सर्वे करवाया जाएगा।
जिसके चलते वे लगातार श्री गंगानगर पं.स. प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह बराड़,सादुलशहर पं.स.प्रधान निशान सिंह संधू ,वीडीओ जितेंद्र खुराना,वीडियो विनोद रैगर सहित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच उपसरपंच,जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के सम्पर्क में हैं।