राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 (ब्लॉक स्तरीय) का उद्घाटन समारोह 12 सितंबर 2022 को महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में संपन्न हुआ

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 (ब्लॉक स्तरीय) का उद्घाटन समारोह 12 सितंबर 2022 को महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 12 से 14 सितंबर तक आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर ब्लॉक की 53 पंचायतों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था समाजसेवी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक द्वारा की गई 12 सितंबर को 2700,13 सितंबर को 1700 तथा 14 सितंबर को 1000 खिलाड़ियों के के लिए व्यवस्था की गई थी। चांडक ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रदेश भर में हो रहे हैं प्रदेश के 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों और दो लाख से अधिक टीमों ने ग्रामीण ओलम्पिक में भाग लिया । ग्रामीण खिलाड़ियों को खोज कर आगे लाना, उनकी प्रतिभा को तराशना, उन्हें प्रोत्साहित करना, आमजन में खेल भावना को बढ़ावा देना राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का मुख्य उद्देश्य है। चांडक ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।