सादुलशहर विधायक एडवोकेट जगदीश जांगिड़ ने आज श्रीगंगानगर पंचायत समिति की साधारण सभा में शिरकत की

सादुलशहर विधायक एडवोकेट जगदीश जांगिड़ ने आज श्रीगंगानगर पंचायत समिति की साधारण सभा में शिरकत की। साधारण सभा में पंचायत समिति प्रधान सरदार सुरेंद्रपाल सिंह बराड़,VDO जितेंद्र खुराना, एसडीएम मनोज मीणा सहित शिक्षा,स्वास्थ्य,पेयजल,विद्युत, पीडब्ल्यूडी,खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जिनमें सरपंच शंकर बरावड, संदीप सिंह मटीली राठान,

भागीरथ 27जीजी,सरपंच सीमा देवी खाटलबाना, पूर्व सरपंच लालचंद मिर्जेवाला, मखन सिंह दुलापुरकेरी,सरपंच विजेश स्वामी,पंचायत समिति सदस्य शांति देवी,राज सिंह मटीली राठान पं.स. सदस्य प्रतिनिधि,

जिला परिषद सदस्य सुभाष भाकर,सुखप्रीत सिंह, भी मौजूद रहे,क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और जनप्रतिंधियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *