टीयू का अनुसंधान की नवीन विधियों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज से

टीयू का अनुसंधान की नवीन विधियों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज से
देश भर के उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षक एवं विद्यार्थी लेंगे भाग
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी (टीयू) का अनुसंधान की नवीन विधियों पर दो दिवसीय सेमिनार सोमवार को शुरू होगा। इसमें भाग लेने के लिए देश भर के उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने खूब उत्साह दिखाया है। सेमिनार की सफलता के लिए यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना, डायरेक्टर (एकेडमिक एंड रिसर्च) डॉ. प्रवीण शर्मा,  शिक्षा संकाय के डीन, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेंद्र गोदारा, डॉ. रितु बाला एवं पूरी टीम जुटी हुई है।
राष्ट्रीय सेमिनार में अनुसंधान से जुड़े तमाम पहलूओं पर विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। अनुसंधान के लिए समस्या की पहचान और प्रस्ताव, सांख्यिकी आंकड़े, मौखिक प्रस्तुति, अनुसंधान के आचार विचार, प्रभावी प्रस्तुतिकरण, प्रूफ रीडिंग, नियम आदि के बारे में उपयोगी जानकारी दी जाएगी। पूर्व में यह राष्ट्रीय सेमिनार 16 एवं 17 जुलाई को होनी थी लेकिन अतिवर्षा के कारण इसे स्थगित कर दिया गया, अब यह 25 एवं 26 जुलाई को हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *