सहयोग के बिना विकास का सपना अधूरा करुणा चांडक

सहयोग के बिना विकास का सपना अधूरा करुणा चांडक
युवाओं को नशे से बचाने के लिए हमें खुद लड़ना होगा चांडक
वार्ड नंबर 30 में 25 लाख के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास
श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक ने कहा कि जन सहयोग के बिना शहर के विकास का सपना साकार नहीं हो सकता इसलिए प्रत्येक नागरिक शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर परिषद का सहयोग करें सभापति आज वार्ड नंबर 30 में 25 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी । इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समाजसेवी अशोक चांडक उपस्थित थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद ऋतु धवन ने की। श्रीमती चांडक ने कहा कि आपके वार्ड में पार्षद की अनुशंसा पर विकास कार्यों का शिलान्यास होने जा रहा है। इन कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमें पार्षदों और सफाई सेवकों का शहर हित के लिए पूर्ण सहयोग मिला। हम सब ने मिलकर उस विकट परिस्थिति का मुकाबला कर जीत हासिल की थी वैसा ही सहयोग आगे भी बना रहे ताकि शहर के विकास को लेकर जो हमने संकल्प लिया है उसे पूरा किया जा सके।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चांडक ने शहर के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें शहर में हो रही अनैतिक गतिविधियों पर एकजुट होकर अंकुश लगाना होगा। हमें अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है। शहर में नशे के कारण चोरी, लूटपाट, चैन स्नैचिंग की जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। हालात इतने खौफनाक है कि आज कोई भी महिला अथवा हमारी बेटी सुरक्षित नहीं है । इसके लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा। तभी हम शहर में भयमुक्त वातावरण का निर्माण और युवाओं को बचा सकेंगे।
मंच संचालन सोहन नायक ने किया। इस मौके पर विशु मिड्ढा, गुरदेव सिंह भुल्लर, हेमा मुंजाल  सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *