गोवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज घातक बीमारी रोटरी क्लब श्रीगंगानगर मारवाड़ ने गोवंश के लिए दवाओ का किया वितरण

गोवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज घातक बीमारी

रोटरी क्लब श्रीगंगानगर मारवाड़ ने गोवंश के लिए दवाओ का किया वितरण

गोवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज घातक बीमारी को लेकर सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन के सहयोग के लिए पहल की है रोटरी क्लब श्रीगंगानगर मारवाड़ ने गोवंश के लिए दवाओ का इंतजाम किया है गौशालाओं और आवारा गोवंश के लिए दवाओं का वितरण किया जा रहा है श्री गौशाला श्री गगानगर, गणेशगढ़ गौशाला, नेतेवाला की गौशाला में दवाइयां वितरित की गई अध्यक्ष विनोद ताखर ने बताया कि जिस तरह से कोरोना की महामारी से मनुष्य जीवन में हाहाकार मचा था और करोना तेजी से फैला था उसी तरह से ही पशुओं में फैली लंपी स्किन डिजीज बीमारी भी बहुत खतरनाक है इसको जल्दी से जल्दी रोका जाना चाहिए और समस्त इंतजाम करने चाहिए विनोद ताखर ने कहा कि आमजन और सभी प्रमुख संस्थाएं प्रशासन के साथ मिलकर इस लड़ाई में खड़े हो और गोवंश को बचाने के लिए हर तरह के प्रयास किए जाने चाहिए इस मौके पर अध्यक्ष विनोद ताखर,सचिव अरविंद गोदारा,प्रेम गर्ग, नरेश लालगढ़िया ,सुनील सिहाग ,अरविंद गोदारा, रमेश खदरिया ,रामावतार महिपाल ,रामकुमार ढाका, लोकेश खेमका, व एजी डॉक्टर अजय वर्मा मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *